कोरोना वायरस को गंभीरता से लेते हुए सरकार द्वारा गाजियाबाद को पूरी तरह लोग डाउन किया गया है। और इस दौरान रेहड़ी पटरी रिक्शा एवं ठेले वालों अपने परिवार के लिए भरण-पोषण की बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन लोगों की परेशानी को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कहा गया है। कि इनके भरण-पोषण के लिए प्रतिमाह ₹1000 की धनराशि इनके खाते में पहुंचाई जाएगी। इसके लिए प्रशासन ने अब पूरी तैयारी हमें जुट गया है। जनपद के सभी रेहड़ी, पटरी, रिक्शा और ठेले वालों का डाटा तैयार किया जा रहा है। ताकि ऐसे लोगों को आर्थिक मदद पहुंचाई जा सके। इसके लिए नगर निगम द्वारा बाकायदा एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जो कि 27 मार्च तक पूरा डाटा तैयार कर सरकार को उपलब्ध कराएंगे।
आपको बताते चलें कि जिस तरह से कोरोनावायरस लगातार पांव पसार रहा है ।उसे गंभीरता से लेते हुए सरकार द्वारा तमाम जगह लोक डाउन किया हुआ है। इस दौरान खास तौर से उन लोगों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जो लोग ठेले रिक्शा पटरी रेगड़ी लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं ।इनकी इस परेशानी को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा यह फैसला लिया गया है ।कि प्रतिमाह उनके खाते में ₹1000 की धनराशि सरकार द्वारा भेजी जाएगी ।
लेकिन वास्तव में ऐसे कितने लोग हैं इनका डाटाबेस तैयार करने में नगर निगम पूरी तरह जुट गया है। इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए नगर आयुक्त दिनेश चंद्र सिंह ने बताया है कि इसके लिए डूडा के परियोजना अधिकारी पवन कुमार शर्मा को भी डाटा बेस तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं और अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार को नोडल अधिकारी व मुख्य कर निर्धारण अधिकारी संजीव सिन्हा को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले में सभी जोनल प्रभारी और सफाई निरीक्षक इसमें योगदान देंगे। ताकि सभी ऐसे श्रमिकों का डाटाबेस तैयार किया जा सके और यह डेटाबेस 27 मार्च तक तैयार किया जाएगा ।उन्होंने यह भी बताया कि शहरी क्षेत्र में रहने वाले दिहाड़ी मजदूर यानी जिनके पास अभी तक राशन कार्ड नहीं है। उनका राशन कार्ड भी इनके निवास स्थान पर ही जिला प्रशासन द्वारा प्राथमिकता पर बनाए जाने का कार्य किया जाएगा।वहीं इस पूरे मामले में नियुक्त किए गए नोडल अधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि अभी तक कुल 9000 ठेले रिक्शा पटरी रेगड़ी वालों का रजिस्ट्रेशन है और अभी अन्य लोगों का डाटा तैयार किया जा रहा है।
फिलहाल करीब 3000 अतिरिक्त लोगों के फोन नंबर प्राप्त हुए हैं। इन सभी लोगों की इनकी एसोसिएशन से जुड़े लोगों की मदद लेते हुए उनसे बात कर उन्हें रजिस्टर्ड किया जाएगा और अभी हर हर जोन में नगर निगम के अधिकारी इनका डाटा तैयार करने में जुटे हुए हैं ।ताकि इन लोगों को आर्थिक मदद मिल सके। साथ ही नोडल अधिकारी ने इन सभी लोगों से यह अपील भी की है ।कि सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन पर विशेष ध्यान देते हुए इस जानलेवा बीमारी कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए सभी लोग अपने घर पर ही रहे और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए ताकि इस बीमारी से लड़ा जा सके।